जुबेर के. खान कहते हैं, ‘यूं तो मेरे लिए चारों फिल्में खास हैं लेकिन ‘वो कौन थी’ थोड़ी हटकर है। मनोज कुमार की क्लासिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से इसकी कहीं से भी तुलना नहीं की जा सकती। मेरी यह फिल्म पूरी तरह कॉमेडी बेस्ड होगी, जिसमें होगा जबरदस्त हास्य होगा। कहानी तीन लड़के और चार लड़कियों पर बेस्ड है। मैं इसमें पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ हूं। मेरा कैरेक्टर पूरी तरह मस्तीखोर और मदद करने वाला है। मैंने इसमें शाहरूख खान को कॉपी किया है।’ पेशे इंजीनियर जुबेर के. खान इससे पहले लक्मे और पैनासोनिक के विज्ञापन में रनबीर कपूर के साथ आ चुके हैं। वह ट्रेंड डांसर हैं।
जुबेर एक फिल्में चार
एक और मॉडल फिल्मी परदे पर दस्तक दे रहा है। मॉडल से एक्टर बने जुबेर के. खान इस साल बड़े परदे पर चार फिल्मों में दिखेंगे। खास बात यह कि पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘वो कौन थी’ में जुबेर उनके अपोजिट होंगे। वहीं अनुराग बसु के एसोसिएट रहे दिगंबर शर्मा की फिल्म ‘पिक्चर तो बनेगी बॉस’ में भी जुबेर अहम किरदार में दिखेंगे। ‘पिक्चर तो बनेगी बॉस’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा पेन कैमरा इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सोल’ और ‘द ड्रीम जॉब’ भी उनके खाते में है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement