Advertisement

पार्टियों के लिए होगा पार्टी एनिमल्स

अपनी आवाज से बेबी डॉल सनी लियोनी को नचांने वाले मीट बदर्स नया गाना ला रहे हैं, जिसका नाम है 'पार्टी एनिमल्स'। हाल ही में उन्होंने अपने नए गाने का म्यूजिक लॉन्च किया। पार्टी एनिमल्स जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज होगा और पार्टियों को गुलजार करेगा।
पार्टियों के लिए होगा पार्टी एनिमल्स

जल्द ही एक नया गाना लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाने को बेताब है। गाने को बैंकॉक में शूट किया गया है। राजेश पांडे ने गाने में कोरियोग्राफी की है। चिटियां कलाइयां, बेबी डॉल, हाई हील्स और बागी फिल्म का छम छम जैसे हिट गाने देने वाले एक्टर, डायरेक्टर और म्यूजिशियन मीट बदर्स यानि मनमीत सिंह और हरमीत सिंह बॉलिवुड में कई हिट दे चुके हैं। मीट बदर्स ने कम समय में लोगों का दिल जीत चुके है।  

म्यूजिक लॉन्च के मौके पर पर आए मनमीत सिंह से जब पूछा गया कि अचानक आप कैमरे के आगे कैसे आ गए क्योंकि संगीतकार तो ऐसा नहीं करते। मनमीत सिंह ने कहा, मेरे हिसाब से अब समय आ गया है कि हम लोगों के सामने आए क्योंकि हम संगीतकार से पहले कलाकार हैं। हम चाहते हैं कि हम जो भी काम करें वह लोगों को पता लगे। वहीं हरमीत सिंह ने कहा, जब भी हम कहीं लाइव परफॉर्म करने जाते थे तो हम से हमारे फैंस कहा करते थे कि हम आपको स्क्रीन पर देखना चाहते है। प्रशंसकों से आई इस मांग को हम दोनों ने काफी-सोच कर पूरा करने का सोचा। दोनों को ऑन स्क्रीन लाने का श्रेय टी-सीरीज को जाता है।

दोनों को लगता है कि पार्टी एनिमल्स गाना इतना चलेगा कि नेशनल एंथम की तरह चलेगा। गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर राजेश पांडे ने बताया कि हमने ऐसा गाना बनाया है, जो पहले कभी नहीं बना। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad