Advertisement

जैकलीन के लिए था नाच न जाने आंगन टेढ़ा

जुम्मे की रात और चिट्टियां कलाईयां वे गानों पर खूबसूरती से थिरकने वाली जैकलीन को ठीक से डांस न करने पर डांट भी पड़ चुकी है। अब जैकलीन बहुत अच्छा डांस करना सीख गई हैं, लेकिन वह खुद जानती हैं कि वह यहां तक कैसे आई हैं।
जैकलीन के लिए था नाच न जाने आंगन टेढ़ा

जैकलीन फर्नांडिस का कहना है, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तब बहुत हल्का-फुल्का नाचना जानती थी। लेकिन मैं बहुत मेहनत की है। पहले कोरियोग्राफर मेरी हंसी भी उड़ा दिया करते थे। और हां मुझे खूब डांट भी पड़ी है।

हाल ही में उनकी फिल्म ढिशूम आई है। जैकलीन जानती थीं कि बॉलीवुड में डांस आना जरूरी है। लेकिन जब उनके लिए नाच न जाने आंगन टेढ़ा साबित होने लगा तो उन्होंने इसके लिए बाकायदा क्लास ज्वाइन की। अब वह कहती हैं, मुझे डांस से प्रेम होने लगा है। अब उन्हें नाचना इतना पसंद आने लगा है कि उन्होंने टीवी शो झलक दिखला जा के नौंवे सीजन में जज बनना भी स्वीकार कर लिया है।

एजेंसी भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad