आज भी पंचम के गीत नई पीढ़ी को वैसे ही लुभाते हैं जैसे बीते जमाने के लोगों को लुभाते थे। पंचम अपने सिंथेसाइजर पर गाने कंपोज करना पसंद करते थे। उनके कंपोज किए कुछ गाने आज भी गुनगुनाने या थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं।
पंचम के कुछ लाजवाब गीत
अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माए मंजिल के गीत रिमझिम गिरे सावन को आज भी बारिश के सबसे अच्छे गानों में से एक समझा जाता है।
यादों की बारत का गाना चुरा लिया है तुमने जो दिल को गाना न जाने कितनी प्यार करने वालों ने सुना होगा।
महबूबा की धुन पर कई लोग नाचे होंगे और शोले का यह गाना कल्ट गाना बन गया।
मस्ती भरे गीतों से अलग गुलजार के बोल पर पंचम ने सुकून से भरा संगीत रचा, तेरे बिना जिंदगी से कोई
मस्ती भरी धुन पंचम की पहचान थीं। इसमें वह कभी-कभी वह कशिश के धागे पिरो दिया करते थे। अनामिका फिल्म का बाहों में चले आओ गाना इसी का उदाहरण है