उमंग कुमार के निर्देसन में बन रही फिल्म सरबजीत में रिचा सरबजीत सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। सरबजीत सिंह की भूमिका में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।
उन्होंने यह बात सरबजीत के ट्रेलर लांच किए जाने के मौके पर कही. रिचा ने यहां कहा, मेरा मानना है कि राजनीतिज्ञ शांति नहीं बना पा रहे हैं या वे इस काम में विफल हो गए है। अब कलाकारों, संगीतकारों और लेखकों पर यह जिम्मेदारी है। यह उपदेश की तरह लग सकता है लेकिन मेरा मानना है इस तरह की फिल्मों के जरिए ही केवल हम लोग ही ऐसा कर सकते हैं।
हालांकि फिल्म सरबजीत और उसकी बहन दलबीर कौर के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन रिचा के अनुसार उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण है। रिचा ने कहा, पटकथा पढ़ने के बाद मैं अपनी भूमिका के महत्व को समझ गई और मुझे लगा यह किरदार भी दमदार है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    