बता दें कि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा था, जिसमें बॉलीवुड के एक्टर सीताराम पंचाल को लेकर एक पर्सनल मैसेज है। इस मैसेज में लिखा है, 'भाइयों मेरी मदद करो मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है आपका कलाकार भाई सीताराम पंचाल।'
द इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर सीताराम पंचाल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह सीताराम पंचाल ने अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
54 वर्षीय सीताराम पंचाल ने 1994 में बैंडिट क्वीन में डेब्यू के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें स्लमडॉग मिलेनियर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जॉली एलएलबी, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल जैसी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया।