Advertisement

पीकू ने पूरी की इरफान की तमन्ना

गंभीर से और लगभग खड़ूस से दिखने वाले इरफान के सीने में भी दिल है ! दिल भी ऐसा वैसा नहीं वह भी फिल्मों में अपनी नायिकाओं के लिए धड़कना चाहता है। फिर जहां चाह वहां राह। ‘पीकू’ के जरिये आखिर खुरदुरे चेहरे वाले इरफान की इच्छा पूरी हो ही गई। पर शायद इरफान भूल गए हैं कि इससे पहले ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में भी एक दीवाने प्रेमी की भूमिका निभा चुके हैं
पीकू ने पूरी की इरफान की तमन्ना

शुजीत सरकार कुछ नया करने की धुन में रहते हैं। इस बार पिता-बेटी और बेटी के प्रेमी का त्रिकोण वह फिल्म ‘पीकू’ में ले आए हैं। पिता की भूमिका के रूप में अमिताभ को देखने की बेसब्री से ज्यादा इस बार प्रेमी के रूप में इरफान को देखने की है। इरफान दीपिका पादुकोण के प्रेमी बने हैं। इरफान ने कहा, ‘रोमांटिक कॉमेडी के जरिये मुझे भी प्रेमी बनने का मौका मिला इसके लिए बहुत खुश हूं।’ वह ऐसी और भी कई फिल्मों में काम करना चाहते हैं, बशर्ते कहानी उतनी ही बढ़िया हो।

वैसे इरफान शायद भूल रहे हैं कि इससे पहले वह ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में प्रेमी की भूमिका कर चुके हैं जो कोंकणा सेन के पीछे दीवानों की तरह पड़ता है। इरफान ने उस हास्य मिश्रित भूमिका को बखूबी निभाया था। वैसे इरफान को उस भूमिका के लिए कम और ‘पान सिंह तोमर’ ‘लंच बॉक्स’ ‘गुंडे’ और ‘फाइडिंग फेनी’ की भूमिका के लिए जानते हैं। इरफान ने कहा, ‘मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे लगा इसमें रोमांस और हास्य दोनों है। इससे मेरी दोनों इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad