Advertisement

गायिकी के बाद अभिनय की दुनिया में सुनिधि

सुरों की मलिका सुनिधि चौहान लघु फिल्म प्लेइंग प्रिया के साथ अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखने को तैयार हैं।
गायिकी के बाद अभिनय की दुनिया में सुनिधि

गायकी में अपने जलवे बिखेरने वाली सुनिधि चौहान जल्द ही परदे पर अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन लेकर हम दीवाना दिल फेम आरिफ अली ने किया है।

प्लेइंग प्रिया फैंटसी-थ्रिलर है। फिल्म जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज होगी। सुनिधि चौहान अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। सुनिधि ने कहा,  मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी। पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसमें मुझे इतना मजा आएगा। ये पूरा अनुभव बेहतरीन था।

निर्देशक अली ने कहा,  सुनिधि में थ्रिलर, गंभीर फिल्में और अलग तरह के किरदार निभाने के गुण हैं। इसलिए जब मैंने उन्हें फिल्म के बारे में बताया तो उन्हें यह विचार काफी पसंद आया और वह इसमें अभिनय करने को तैयार हो गईं। फिल्म के निर्माण में डिजिटल कंटेंट स्टूडियो, हमारा मूवी का भी सहयोग है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad