Advertisement

इश्क बिना लाग-लपेट वाला

‘1920’, ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके रजनीश दुग्गल इस बार डायरेक्ट इश्क ले कर आ रहे हैं। इस शुक्रवार यानी 19 फरवरी को यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी। ‘डायरेक्ट इश्क’ के जरिये बनारस की जमीन और वहां की संस्कृति के बीच पनपी एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी कहानी परदे पर आ रही है।
इश्क बिना लाग-लपेट वाला

बनारस की संस्कृति के साथ मुंबई की भाग-दौड़ भरी जिंदगी की झलक और सपनों को पूरा करने के लिए लड़ती जिंदगी का रूप डायरेक्ट इश्क में होगा। फिल्म का एक हीरो बनारस का है, जो मुंबई में पढ़ाई कर यहीं काम करता है।

नाम पर मत जाइए। फिल्म का नाम भले ही डायरेक्ट इश्क है लेकिन यह पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। इसे आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  इसमें प्रेम, संगीत, संस्कृति और एक्शन जैसे सभी मसाले मौजूद हैं।

अब देखना यह है कि निधि सुबैया और अर्जुन बिजलानी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म दर्शकों से कितना डायरेक्ट संवाद कर पाती है। फिल्म का निर्देशन राजीव रुइया ने किया है।

सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में ‘बन्नो तेरा स्वेटर...’ गाना गाकर अपने पहले सॉन्ग से ही धूम मचा देने वाली श्वेता शर्मा ने इस फिल्म के लिए भी अपनी आवाज दी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad