बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया है। बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड से इंटरनेशनल स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को यह सम्मान रविवार को आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा। डॉक्टरेट की यह उपाधि यूनिवर्सिटी के चांसलर केशव कुमार अग्रवाल देंगे। इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजद रहेंगे।
यूनिवर्सिटी के चांसलर केशव कुमार अग्रवाल चोपड़ा को एक मोमेंटो भी देंगे। बता दें कि अंदाज, बर्फी, मेरी कॉम, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं प्रियंका लगभग पांच साल बाद अपने होमटाउन आएंगी। हॉलीवुड सीरीज ‘क्वांटिको’ में लीड रोल निभाने वालीं 35 वर्षीय इस अभिनेत्री का मां मधु चोपड़ा ने इस खबर पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे मुझे काफी संतुष्टि मिलती है कि प्रियंका के कई सामाजिक कार्यों की तारीफ हो रही है और इसके लिए उसे सम्मानित किया जा रहा है।