Advertisement

अमिताभ-जया ‘की एंड का’ में

प्रसिद्ध निर्देशक आर. बाल्की का फिल्म बनाने का अलग ढंग है। उसी तरह है उनका फिल्मों को अलग तरह के नाम देना। इस बार बाल्की अमिताभ और जया बच्चन को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। नाम रखा है, की एंड का। अब इस नाम के मायने तो फिल्म देख कर ही समझ में आएंगे।
अमिताभ-जया ‘की एंड का’ में

नई फिल्म रोमांस और हास्य का मिश्रण है। इस की एंड का में अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन अपने असली किरदार यानी अमिताभ और जया बच्चन ही होंगे। इन दोनों के साथ मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर और करीना कपूर होंगी।

 

इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैं काम कर रहा हूं...पत्नी के साथ काम कर रहा हूं... आर बाल्की के लिए काम कर रहा हूं... उनकी नई फिल्म जो वह करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ बना रहे हैं... की एंड का नाम से... और अगर आप बाल्की के बारे में कुछ जानते हैं तो आपको लगा होगा उनके फिल्म का नाम सबसे आकर्षक है...। उन्होंने लिखा है कि यह अतिथि भूमिका है, जिसमें हम लोग अपनी भूमिका में हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad