Advertisement

खूबसूरत है कृति-सुशांत का राब्ता

राब्ता का ट्रेलर जारी होने के बाद लग रहा है कि इस फिल्म कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी जम जाएगी। निर्देशक दिनेश विजन को उम्मीद है कि वह फाइडिंग फेनी, कॉकटेल, बदलापुर की सफलता को फिर दोहराएंगे।
खूबसूरत है कृति-सुशांत का राब्ता

राब्ता में कृति और सुशांत दोनों ही बहुत खूबसूरत नजर आ रहे हैं। फिल्म जून में आने वाली है लेकिन अभी से इस रोमांटिक फिल्म का इंतजार है। ट्रेलर आने के बाद यूरोप के शहरों में फिल्माई गई इस फिल्म की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। कृति और सुशांत ने बस इतना ही कहा है, हमें पूरी उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को अच्छी लगेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad