चटक लाल कपड़े, लाल लिपस्टिक और खूब जेवर पहनने वाली राधे मां वैसे किसी भी हिंदी धारावाहिक में बहू का रोल निभाने के लिए मुफीद हैं लेकिन जो सबने किया वह राधे मां करें तो क्या फायदा। इसलिए राधे मां एक वेबसीरिज से अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं और इसमें भी खुद की यानी एक आध्यात्मिक गुरु की ही भूमिका निभाएंगी। यानी यहां भी वह ज्ञान बांटती ही नजर आएंगी।
शूटिंग उनके मुंबई वाले बंगले में होगी और इस शो के प्रोड्यूसर होंगे रामन हांडा। हांडा का कहना है, इस शो का मकसद लोगों के बीच राधे मां की वास्तविक छवि को लाना है। उनके नाम का अर्थ है, राह दे मां बस यही राधे मां है।