Advertisement

जानिए अब कहां अवतरित होंगी राधे मां

राधे मां अपनी विवादास्पद छवि को बदलना चाहती हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि वह किसी अच्छे व्यक्ति का अभिनय करने लगो। राधे मां को भी यही तरीका सूझा है और वह जल्द ही वेबसीरिज के जरिए भक्तों के लिए अपने नए रूप में अवतरित होंगी।
जानिए अब कहां अवतरित होंगी राधे मां

चटक लाल कपड़े, लाल लिपस्टिक और खूब जेवर पहनने वाली राधे मां वैसे किसी भी हिंदी धारावाहिक में बहू का रोल निभाने के लिए मुफीद हैं लेकिन जो सबने किया वह राधे मां करें तो क्या फायदा। इसलिए राधे मां एक वेबसीरिज से अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं और इसमें भी खुद की यानी एक आध्यात्मिक गुरु की ही भूमिका निभाएंगी। यानी यहां भी वह ज्ञान बांटती ही नजर आएंगी।

शूटिंग उनके मुंबई वाले बंगले में होगी और इस शो के प्रोड्यूसर होंगे रामन हांडा। हांडा का कहना है, इस शो का मकसद लोगों के बीच राधे मां की वास्तविक छवि को लाना है। उनके नाम का अर्थ है, राह दे मां बस यही राधे मां है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad