द अनुपम खेर शो, कुछ भी हो सकता है टीवी पर जल्द ही आने वाला है। शरारती आंखों वाले ऋषि कपूर इस शो में अपने बचपन की यादें ताजा करने वाले हैं। इसी शो में उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई रणधीर स्कूल के दिनों में अक्सर एक कविता सुनाया करते थे, जिसकी वजह से उनका नाम चिंटू पड़ गया।
महान फिल्मकार-अभिनेता राज कपूर के बेटे ऋषि ने कहा, रणधीर को स्कूल में एक कविता थी, जिसकी पंक्तियां थीं, छोटे से चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ। जहां जाए चिंटू मियां, वहां जाए पूंछ। तब मेरा जन्म हुआ था सो घर में सबसे छोटा मैं ही था और मेरा नाम चिंटू पड़ गया।
एजेंसी इनपुट