Advertisement

आदित्य-रानी की आदिरा

एक वक्त था जब रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा अपना इश्क स्वीकारने को तैयार नहीं थे। फिर बहुत दिनों बाद खबर आई कि शादी हो गई है। और अब ढोल ढमाके के साथ आदिरा बेबी के कारण फिर चर्चा है कि रानी मुखर्जी मम्मी और आदित्य चोपड़ा पापा हो गए हैं।
आदित्य-रानी की आदिरा

यशराज बैनर का नया वारिस आ गया है। चाचा उदय चोपड़ा भले ही अब तक आदिरा के लिए चाची न खोज पा रहे हों पर बहुत खुश हैं और उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि आदिरा को देखना अलग तरह का अनुभव है। आदित्य से आदि और रानी से रा लेकर बना यह नाम आदिरा आज की सबसे बड़ी खबर है।

रानी-आदित्य को खूब सारे बधाई संदेश मिल रहे हैं। करण जौहर ने कहा है कि वह एक सुंदर बच्ची के चाचा हो गए हैं। आदित्य ने अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक लेकर रानी से गुपचुप तरीके से शादी की थी।

 एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad