यशराज बैनर का नया वारिस आ गया है। चाचा उदय चोपड़ा भले ही अब तक आदिरा के लिए चाची न खोज पा रहे हों पर बहुत खुश हैं और उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि आदिरा को देखना अलग तरह का अनुभव है। आदित्य से आदि और रानी से रा लेकर बना यह नाम आदिरा आज की सबसे बड़ी खबर है।
रानी-आदित्य को खूब सारे बधाई संदेश मिल रहे हैं। करण जौहर ने कहा है कि वह एक सुंदर बच्ची के चाचा हो गए हैं। आदित्य ने अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक लेकर रानी से गुपचुप तरीके से शादी की थी।
एजेंसी इनपुट