Advertisement

आरजीवी-करण जौहर में हो गई मुहब्बत

माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ इयर जैसी फिल्मों के लिए करण जौहर ने अभी तक रामगोपाल वर्मा की आलोचना ही झेली है। पहली बार है कि रामू ने करण की तारीफ की है।
आरजीवी-करण जौहर में हो गई मुहब्बत

ऐ दिल है मुश्किल का टीजर रीलिज होते ही इस फिल्म के बारे में हलचल शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। करण का कहना है कि यह फिल्म दिवाली पर आएगी। क्योंकि दिवाली प्रेम का त्योहार है।

माना जा रहा है कि यह फिल्म यश चोपड़ा की फिल्म दूसरा आदमी से प्रेरित है। रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट में कहा, रणबीर के क्लोज अप देखे। इन्हें देख कर लग रहा है कि क्या बढ़िया फिल्म बनाई है। करण ने ट्वीट पर ही जवाब दिया, रामू मुझे लगता है आपने आज मेरा दिन बना दिया। एक प्रेम कहानी वाली फिल्म से दो निर्देशकों में प्यार हो गया इससे अच्छी बात और क्या होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad