Advertisement

अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी कैबरे

लंबे समय से थिएटरों में आने की बाट जोह रही रिचा चड्ढा की फिल्म कैबरे का आखिरकार नए साल में 9 जनवरी को...
अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी कैबरे

लंबे समय से थिएटरों में आने की बाट जोह रही रिचा चड्ढा की फिल्म कैबरे का आखिरकार नए साल में 9 जनवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा। इस फिल्म को पूजा भट्ट ने बनाया है। निर्माता पूजा भट्ट का कहना है कि कैबरे प्रेम और नृत्य को बहुत ही अनोखे अंदाज में पेश करती है।

कैबरे ने कहा ‘जी’

पूजा भट्ट लंबे समय से इसकी रीलिज के लिए कोशिश कर रही थीं। अब यह फिल्म जी5 पर दिखाखई जाएगी। पूजा का कहना है कि इससे यह बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी। देखा जाए तो अब यही भविष्य का मीडिया है। फिल्म का निर्देशन कौस्तुभ नारायण नियोगी ने किया है।

थ्रिलर और प्रेम साथ-साथ

नियोगी का कहना है कि कैबरे अनूठी प्रेम कहानी है जिसमें रिचा चड्ढा, गुलशन देवांश, एस. श्रीनाथ और गुलशन ग्रोवर ने भूमिकाएं निभाईं हैं। यह डांस के पैशन के साथ यह थ्रिलर फिल्म भी है, जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।  

जबकि रिचा का मानना है कि यह अब तक उनके द्वारा निभाई गई सभी भूमिकाओं में सबसे ज्यादा चेलेंजिंग रही। रिचा का कहना है, कैबरे मेरी पहली कमर्शियल फिल्म है जिसमें मैंने नाच-गाने का प्रयोग किया है। फिल्म में उषा उत्थुप, सुनिधि चौहान और नीति मोहन ने गानों के लिए अपनी आवाज दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad