Advertisement

किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने तिरूपति गये रिषि कपूर

जाने-माने अभिनेता रिषि कपूर की किताब खुल्लम खुल्ला : अनसेन्सर्ड कल दुकानों पर आ गयी और वह नयी किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने तिरूपति गये।
किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने तिरूपति गये रिषि कपूर

इस पुस्तक का नाम 64 वर्षीय अभिनेता के मशहूर गीत खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों से लिया गया है।

अपनी तिरूपति यात्रा की एक फोटो ट्विटर पर साझा करते हुये रिषि ने लिखा, तिरूपति। आज दोपहर में सुब्बा राव और जयराम दोस्तों के साथ। अपनी पहली प्रति भगवान को अर्पित की। धन्य महसूस कर रहा हूं।

अपनी आने वाली आत्मकथा के बारे में रिषि ने पूर्व में कहा था कि उनकी पुस्तक में जो कुछ है वह उन्होंने अपने दिल से लिखा है।

किताब के आवरण पृष्ठ पर उन्होंने लिखा है, मेरी आत्मकथा - रिषि कपूर-अनसेंसर्ड। खुल्लम खुल्ला का विमोचन 15 जनवरी को हुआ। यह मेरे दिल से लिखी गई है, मेरे जीवन और समय के बारे में है जो मैंने जिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad