जेनेलिया ने ट्विटर पर यह खबर साझा करते हुए लिखा है, हम जितने के लायक हैं उससे अधिक देने के लिए भगवान तुम्हारा शुक्रिया...। रितेश ने अपने बड़े बेटे रियान की ओर से लिखा है, मेरी आई और मेरे बाबा ने मुझे भेंट में एक छोटा भाई दिया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं रियान।
रितेश-जेनेलिया के घर फिर खुशखबरी
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा देशमुख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। उनके घर दूसरे बेटे ने जन्म लिया है। पहले भी उनका एक बेटा रियान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement