Advertisement

आर.के. स्टूडियो की कपूर खानदान ने लगाई 400 करोड़ रुपए बोली

शो-मैन राजकपूर ने करीब 70 साल पहले आर.के. स्टूडियो की नींव रखी थी। मगर बीते कुछ दिनों से यह बेचे जाने की...
आर.के. स्टूडियो की कपूर खानदान ने लगाई 400 करोड़ रुपए बोली

शो-मैन राजकपूर ने करीब 70 साल पहले आर.के. स्टूडियो की नींव रखी थी। मगर बीते कुछ दिनों से यह बेचे जाने की खबरों से सुर्खियों में है और जबसे इसके बिकने की बात सामने आई है इसे खरीदने वाली कंपनियों ने भी इसकी कीमत लगानी शुरू कर दी है। ऐसे में खबर है कि कंपनियां आर.के. स्टूडियो की कीमत 250 करोड़ रुपए लगा रही हैं। करीब 8000 वर्ग मीटर में फैले इसके क्षेत्र को देखते हुए कपूर परिवार की तरफ से इस कीमत पर क्या प्रतिक्रिया होगी और इसकी क्या कीमत सामने आती है, अभी यह देखना बाकी है। हालांकि कपूर खानदान के करीबियों का कहना है कि इसके लिए बोली 400 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है। इसकी वजह यह है कि इस जगह की अपनी ऐतिहासिक वैल्यू है। साथ ही एयरपोर्ट और बाकी जगहों से इसकी दूरी बहुत ज्यादा नहीं है।

ऋषि कपूर ने जब से आर.के. स्टूडियो को बेचने का ऐलान किया है, तभी से रियल एस्टेट मार्केट में इसकी कीमत लगने लगी है। यह स्टूडियो जिस इलाके में है, वहां एक वर्ग मीटर जमीन की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए है। इसे देखते हुए मुंबई की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां स्टूडियो की जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपए लगा रही हैं। हालांकि फिल्मों के सुनहरे पलों को समेटे आर.के. स्टूडियो का अपना इतिहास है और ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि कपूर परिवार को इसकी मुनासिब कीमत मिलेगी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad