साधना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिनमें 'आरजू', 'मेरा साया', 'मेरे महबूब', 'लव इन शिमला' और 'वो कौन थी', 'वक्त', 'राजकुमार' जैसी कामयाब फिल्में शामिल हैं। अदाकारी और खूबसूरती के साथ-साथ 'साधना कट' हेयरस्टाइल भी खूब मशहूर हुआ और उनकी पहचान बन गया। वह संभवत: एकमात्र ऐसी अदाकारा हैं जिनके नाम से हेयर स्टाइल शुरू हुआ।
सोशल मीडिया पर लोग साधना की खूबसूरती और स्टाइल को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म जगत में उनके निधन से शोक की लहर है। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां साधना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनसे जुड़ी बातें साझा कर रहे हैं। शनिवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होगा।
2 सितंबर 1941 को पाकिस्तान के कराची में जन्मीं साधना शिवदासानी ने अपने 22 साल के करियर में कुल 35 फिल्में की थीं। साधना का नाम उनके पिता मे अपनी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था।