Advertisement

शाहरूख से मिलने को बेताब साइना

भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने सुपरस्टार शाहरूख खान से मिलने की इच्छा व्यक्त की है। वह हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे हैं।
शाहरूख से मिलने को बेताब साइना

साइना को जब यह पता चला कि किंग खान उनके गृह नगर में रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो 25 साइना ने एक ट्वीट किया और लिखा कि वह उनसे मिलना चाहती हैं।  

उन्होंने ट्वीट कर कहा, हलो सर, पता चला है आप हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, आपसे मिलना चाहूंगी। चेन्नई एक्सप्रेस स्टार ने भी जवाब दिया और लिखा, बताओ तुम्हारे पास कब समय है, हम लोग तुरंत तय करेंगे।

नेहवाल ने इसके बाद लिखा सर क्या हम लोग कल मिल सकते हैं, जैसा हो मुझे बताएं, मैं आऊंगी। मैं हैदराबाद में ही हूं।

इसके बाद बॉलीवुड स्टार ने साइना को भरोसा दिया है कि वह साइना को फोन करेंगे और उनके आने के लिए समय जल्द ही तय करेंगे। शाहरूख ने यह भी लिखा, तुमसे मिलकर अच्छा लगेगा।

नेहवाल पहले ही दिलवाले में शाहरूख की सह कलाकार काजोल से मिल चुकी हैं और उन्होंने उनके साथ एक तस्वीर साझा की और साथ में लिखा काजोल मैम से मिली, मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad