Advertisement

आमिर बोले, रेप पीड़िता संबंधी सलमान की टिप्‍पणी संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण

बाॅलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के अनुसार सलमान खान ने पिछले दिनों बलात्कार को लेकर जो टिप्पणी की थी वह वाकई संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण है। आमिर ने अपनी फिल्म दंगल का पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा, मैं वहां मौजूद नहीं था लेकिन मीडिया की खबरोंं को देखते हुए लगता है कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण था। मुझे एेसा लगता है।
आमिर बोले, रेप पीड़िता संबंधी सलमान की टिप्‍पणी संवेदनहीन और दुर्भाग्‍यपूर्ण

आमिर ने कहा कि इस मुद्दे पर सलमान से उनकी कोई बात नहीं हुई है और जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान को इस बारे में कोई सलाह देंगे तो 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा, मैं सलाह देने वाला कौन होता हूं? 50 साल के सलमान ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने पिछले महीने संवाददाताओं से बातचीत में अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान फिल्म की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान की तुलना बलात्कार पीड़िता महिला से की थी। 

उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया और कई संगठनों की ओर से माफी की मांग उठने लगी। लेकिन सलमान ने अभी तक अपने इस बयान पर कोई अफसोस नहीं जताया है और चुप्पी साध रखी है, वहीं उनके पिता सलीम खान ने ट्विटर पर अपने बेटे की ओर से माफी मांगते हुए कहा था कि यह सही नहीं है।

जब सलमान के बयान पर शाहरुख से प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि वह किसी और पर फैसला नहीं देंगे। अभिनेत्री कंगना रनौत ने बलात्कार पीडि़ता संबंधी उपमा को भयावह बात कहा था लेकिन यह भी कहा कि वह किसी पर अंगुलि उठाने के खिलाफ हैं। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने इसे बिना सोचे समझी कही गयी बात बताया। सलमान के बचाव में भी कई बयान आये और निर्देशक सुभाष घई, सोनू सूद, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई लोगों ने कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad