Advertisement

प्रेम रतन ‘धन’ पायो

सूरज बड़जात्या के प्रेम को सौ करोड़ रुपये मिल गए हैं। वह भी हफ्ते भर से कम समय में। लेकिन इस बार प्रेम को सिर्फ धन मिला है, साख नहीं।
प्रेम रतन ‘धन’ पायो

सौ करोड़ी क्लब में शामिल होना सलमान खान के लिए कोई नई बात नहीं है। उनकी अधिकांश फिल्में इस क्लब की सदस्य होती हैं। नई फिल्म प्रेम रतन धन पायो को भी इसका सदस्य बनने में कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन बस दिक्कत है तो इतनी कि प्रेम से इस बार दर्शक प्रेम नहीं कर सके।

सूरज बड़जात्या की फिल्म में परिवार होगा, पारिवारिक कहानी होगी और आखिर में सब ठीक हो जाएगा और सभी में प्रेम होगा। इसके चलते ही उनकी फिल्म का एक खास दर्शक वर्ग है। लेकिन जो सलमान का दर्शक वर्ग है उसे प्रेम रतन धन पायो बिलकुल हजम नहीं हुई। और खास बात यह है कि सूरज बड़जात्या के फैन क्लब को भी यह फिल्म हजम नहीं हुई।

समीक्षकों, दर्शकों ने इसे नकार दिया है। सलमान केवल सौ करोड़ कमाने से संतुष्ट नहीं होते हैं। उन्हें भीड़ का पागलपन देखना पसंद है। फिल्म की कहानी बहुत घिसी-पिटी है और निर्देशन में भी कुछ नयापन नहीं है। सलमान को चिंता है कि कहीं उनका जादू परिवारवाद की मिठास में घुल तो नहीं रहा।

दबंग खान इससे थोड़े परेशान जरूर हैं क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ सफलता की जरूरत ज्यादा होती है। और फिर सफलता वहां से न मिले जहां से सबसे ज्यादा उम्मीद हो तो न प्रेम अच्छा लगता है न धन। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad