सन 1991 की शुरुआत में सलमान खान ,संजय दत्त ,माधुरी दीक्षित ,कादर खान जैसे मशहूर कलाकारों से सजी फ़िल्म "साजन " की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और पोस्ट प्रोडक्शन का काम ज़ोरों पर चल रहा था।फ़िल्म के निर्माता - निर्देशक फ़िल्म की सफ़लता को लेकर बहुत ज़्यादा आश्वस्त थे।इसकी बड़ी वजह थी ,इस फ़िल्म के गीतकार - संगीतकार -गायक की सुपरहिट तिकड़ी .गीतकार समीर ,संगीतकार नदीम - श्रवण और गायक कुमार सानू इससे पहले महेश भट्ट साहब की सुपरहिट फ़िल्म "आशिक़ी" से हिन्दुतानी सिनेमा जगत में तहलका मचा चुके थे।इस फ़िल्म के लिए भी उन्होंने शानदार काम किया था।फिर फ़िल्म का स्टारकास्ट भी ज़बरदस्त थी .फ़िल्म का सुपरहिट होना तय माना जा रहा था।
इसी सब के बीच एक दिन फ़िल्म के गीतकार "समीर " ,संगीतकार "नदीम" से मिलने पहुंचे।नदीम से मिलकर उन्होंने कहा "यार नदीम भाई ,इस फ़िल्म में अभी कुछ कमी है ,मेरा दिल कह रहा है कि फ़िल्म में एक टाइटल गीत होना चाहिए।ये सुनकर नदीम चौंकते हुए बोले "पागल हो गये हो क्या समीर ,शूटिंग खत्म हो चुकी है ,कुछ वक़्त में फ़िल्म रिलीज़ होनी है और आज तुम मुझसे कह रहे हो कि फ़िल्म में एक और गाना शामिल करना है।खैर उस दिन बात वही रुक गयी।
एक दो दिनों के बाद समीर और संगीतकार नदीम श्रवण एक रेस्तरा में नाश्ता कर रहे थे।नाश्ते के बीच में समीर अचानक बोल पड़े "नदीम भाई ,एक लाइन आई है ,कुछ बनाइए आप इसपे।इतना कहकर समीर साहब ने लाइन सुनाई "देखा है पहली बार ,साजन की आँखों में प्यार।
नदीम को लाइन पसंद आई और उन्होंने श्रवण से टेबल पर ताल देने के लिए।श्रवण ताल देते गये और नदीम ने वही इस लाइन की धुन बना दी।धुन सभी को बहुत पसंद आई।नदीम ने तुरंत फिल्म के निर्देशक लोरेंस डिसूज़ा को फोन किया और कहा कि वो फ़िल्म में एक और गीत शामिल करना चाहते हैं।इसपे लोरेंस का भी वही रिएक्शन था कि अब जब फ़िल्म की रिलीज़ डेट इतनी नज़दीक है ,फिर किस तरह इस गीत की शूटिंग की जाएगी।
इसके जवाब में नदीम ने कहा कि आप सलमान और माधुरी को एक बार ये गीत सुनने के लिए बुलवा लीजिए ,अगर उन्हें ये गीत पसंद आ गया तो फ़िल्म में शामिल कर लेंगे ,वगरना हम इसे अपनी दूसरी फ़िल्म के लिए रख लेंगे।साथ ही नदीम बोले कि वो इस गाने को लेकर इतने कॉंफिडेंट है कि इसकी शूटिंग और रिकॉर्डिंग का पूरा खर्च भी वो खुद उठाने के लिए तैयार हैं।
लोरेंस मान गये और नदीम - श्रवण ने एसपी बालसुब्रमण्यम और अलका याग्निक की आवाज़ में इस गीत को रिकॉर्ड कराया।अगले दिन सलमान और माधुरी को गीत सुनाया गया और उन्हें गीत बहुत पसंद आया।गीत सुनकर सलमान बोले "मुझे ये गाना फ़िल्म में किसी भी क़ीमत पर चाहिए ,आप कल की टिकट बुक कीजिए हम कल ही शूटिंग करेंगे।अगली सुबह सलमान और माधुरी ऊटी पहुंचे और शाम तक उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की।इस गीत फ़िल्म में शामिल हुआ।
फ़िल्म 30 अगस्त 1991 को जब रिलीज़ हुई उम्मीद के मुताबिक सुपरहिट साबित रही।हर तरफ़ फ़िल्म के गीत सुनाई देने लगे और खास तौर पर गीत "देखा है पहली बार " ने खूब लोकप्रियता प्राप्त की।