जल्द ही एक एनिमेशन फिल्म आने वाली है, हनुमाद द दमदार। इस फिल्म में हनुमान के दमदार कारनामों के साथ-साथ सलमान खान की आवाज का आकर्षण होगा। बजरंगी भाईजान में हनुमान भक्त बने सलमान की आवाज में हनुमान, मैंने एक बार जो कमिटमेंट कर दी तो कर दी जैसे संवाद बोलते नजर आएंगे। एकदम एक्शन अवतार में हनुमान द दमदार के रूप में दिखेंगे। इसके सभी संवाद मजाकिया लहजे में लिखे गए हैं।
वॉइस ओवरिंग में रवीना टंडन, कुणाल खेमू, चंकी पांडे, जावेद जाफरी ने अपने जलवे बिखेरे हैं। यह फिल्म आम पौराणिक फिल्मों से बिलकुल अलग है।