कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी हिट है। इस बार दोनों ट्यूबलाइट फिल्म में अपना धमाल दिखाएंगे। फिल्म की शूटिंग लेह में शुरू हो गई है। इस फिल्म में चीन की अभिनेत्री जूह जूह हैं। जूह जूह बीजिंग में जन्मी हैं और वहां उनकी गिनती प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में होती है।
जूह जूह एमटीवी चीन में वीडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। सलमान खान की तरह उन्हें भी घोड़े पसंद हैं और वह घुड़सवारी करना जानती हैं।