अदालत सलमान खान के खिलाफ चल रहे मामलों में क्या फैसला सुनाती है यह तो किसी को नहीं पता लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता और मेरे सिर पर यह एक बड़ी चिंता है। यह मुश्किल समय है। अब मामला उच्च न्यायालय में है। इन फैसलों के बाद मेरी जिंदगी जो भी मोड़ लेगी, मैं उसका सामना करूंगा।
सलमान का कहना है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी उनको कॉमेडी करना पड़ती है, बिग बॉस करना की शूटिंग करनी पड़ती है। दर्शक मजे लेते हैं और मुझे अपने सिर पर तलवार लटकती दिखाई देती है। मेरे साथ मेरे माता पिता भी कठिन दौर से गुजर रहे हैं। वह मानते हैं कि उनका काम अदालत के निर्णय को नहीं बदल सकता।
उन्होंने कहा, मेरे काम की खूबसूरती यह है कि आप कितना अच्छा करें पर लोग बड़े बेरहम होते हैं, सोनम के साथ रोमांस, जैकलीन के साथ डांस, पोलैंड में शूटिंग, 600 करोड़ रूपये की कमाई... लेकिन उन्हें नहीं पता कि हमारे हिस्से में क्या आया है। वह कहते हैं कि उसके ऊपर मामला चल रहा है फिर भी वह मजे में है। सलमान ने कहा, ये सारी चीजें मेरे खिलाफ हैं जिन लोगों को मेरे मामलों में फैसला सुनाना है, उनके लिए मेरे अच्छे कामों का कोई मतलब नहीं है।
सलमान पर फिलहाल 2002 में मुंबई में हुए हिट-एंड-रन मामले में मुकदमा चल रहा है। उनके खिलाफ दो और मामले - एक जोधपुर में शस्त्र अधिनियम - गैरकानूनी रूप से हथियार रखने और दूसरा वन्यजीव सुरक्षा कानून (काले हिरण के शिकार का मामला) लंबित है।