Advertisement

सलमान नाचते नहीं नचाते हैं

सलमान खान का क्रेज हमेशा से ही रहता है। लेकिन उन्होंने कहा कि वह एक्शन में ही ठीक लगते हैं। उनसे रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसा नृत्य करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। वैसे सलमान यह ठीक कह रहे हैं क्योंकि वैसे भी उन्हें नाचने से ज्यादा लोगों को (इशारों पर) नचाना ज्यादा भाता है।
सलमान नाचते नहीं नचाते हैं

सलमान चार साल बाद इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देंगे। आईफा पुरस्कार 23 से 26 जून तक स्पेन के मैड्रिड में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सलमान ने कहा, किस गाने पर नाचूंगा यह मैंने अभी नहीं सोचा है। लेकिन मैं अच्छा डांस नहीं करूंगा यह मुझे पता है।

डांस करने से ज्यादा बजरंगी भाईजान मैड्रिड शहर घूमने को लेकर उत्साहित हैं। सलमान ने यहां मीट ब्रदर्स के साथ किक फिल्म का गीत हैंगओवर की कुछ पंक्तियां भी गाईं। अभिनेता अनिल कपूर भी सलमान के आईफा में आने और उनके साथ बेहतर समय व्यतीत करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया, यह साल सलमान खान का है। वह कुछ समय के बाद आईफा जा रहे हैं। हमने मस्ती की है लेकिन उतनी नहीं जितना सलमान के वहां होने से होती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad