इस मामले पर फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार का कहना है कि संजय दत्त ने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है और हम इस बात से खुश है कि फिल्म के सितंबर में रिलीज होने से दर्शक बढेंगे।
टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, हमें बेहद खुशी है कि हम आखिरकार अपनी फिल्म को इस साल 22 सितंबर को रिलीज कर रहे हैं। संजय और हमारी टीम ने यह पाया और रिलीज की तारीख को एक महीने आगे बढ़ाने का फैसला किया, जिससे हमें फिल्म का प्रचार करने के लिए पर्याप्त वक्त मिल पाएगा।
फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि वो संजय दत्त की इस कमबैक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी अन्य फिल्म से क्लैश नहीं करना चाहते। भूमि एक इमोशनल और सेंसिटीव रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसमें पिता और बेटी के अनोखे रिश्ते को फिल्माया गया है। फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है।
गौरतलब है कि है संजय इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। संजू बाबा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिलहाल इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन मुंबई में शूट किया जा रहा है। इससे पहले चंबल और आगरा में फिल्म को शूट किया गया।