Advertisement

शाहरूख की फिल्म ‘फैन’ का पोस्टर रिलीज

शाहरूख खान की आने वाली फिल्म फैन का टीजर पोस्टर एसआरके यूनिवर्स के ट्वीटर अकाउंट पर आने के बाद शाहरूख खान ने इसे रीट्वीट किया है। शाहरूख के प्रशंसकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है।
शाहरूख की फिल्म ‘फैन’ का पोस्टर रिलीज

नई फिल्म फैन का पोस्टर आने पर शाहरूख खान भी खुश हैं। फैन को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है और इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म इसी महीने की 15 अगस्त को रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म का कुछ काम बाकी बच जाने की वजह से अब यह अगले साल 15 अप्रैल को देश भर में प्रदर्शित हो पाएगी।

 

लेकिन इसका प्रचार अभी से शुरू कर दिया गया है। जारी किए गए पोस्टर में शाहरुख खान की पीठ दिखाई दे रही है, जिसमें उन्होंने एक ट्रॉफी हाथ में ले रखी है। पोस्टर के नीचे टैग लाइन पर है, 'आ रहा है, दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन।' इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad