Advertisement

शाहरूख खान की नई फैन लिस्ट

अगर किंग खान किसी अभिनेता की तारीफ कर दें तो क्या होगा। जाहिर सी बात है वह अभिनेता फूला नहीं समाएगा। तो हुआ यूं है कि सोनू सूद अब फूले नहीं समा रहे हैं।
शाहरूख खान की नई फैन लिस्ट

किंग खान की यह अच्छी आदत है कि वह अपने जूनियर कलाकारों की अकसर हौसला अफजाई करते रहते हैं। इस बार शाहरूख खान ने सोनू सूद की तारीफ की है। शाहरूख ने कहा कि सोनू सूद और जैकी चेन दुनिया में उनके सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं। सूद और चेन हॉलीवुड की फिल्म कुंग फू योगा में एक साथ नजर आएंगे।

स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित कुंग फू योगा एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग दुबई, बीजिंग और भारत में होगी। शाहरूख ने सोनू सूद के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि वह चान से मिलना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा, दुनिया में मेरे दो सबसे पसंदीदा व्यक्ति। सोनू को देखना चाहता हूं और कृपया जैकी को बताइएं मैं आना चाहता हूं और उन्हें देखना चाहता हूं। सोनू फराह खान द्वारा निर्देशित हैपी न्यू ईयर में शाहरूख खान के साथ काम कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad