Advertisement

शाहरूख की तमन्ना

ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार की बचकानी तमन्ना नहीं हो सकती। हालांकि यह बिलकुल बचकानी भी नहीं है। किंग खान चाहते हैं कि मिशन इंबासिबल फेम इथन हंट और सबके चहेते जेम्स बॉन्ड एक साथ किसी फिल्म में काम करें।
शाहरूख की तमन्ना

शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा है कि क्या ऐसा हो सकता है कि जेम्स बॉन्ड और इथन हंट एक साथ काम करें। मेरी दिली तमन्ना है कि मैं दोनों को एक साथ काम करते हुए देखूं।   

दोनों ही एक्शन जासूस किरदार निभाते हैं। दोनों की ही फिल्मों को देखने वालों का अलग समूह है। यदि ये दोनों किरदार एक साथ आएं तो वाकई यह बड़ी उपलब्धि होगी।
      

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad