शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा है कि क्या ऐसा हो सकता है कि जेम्स बॉन्ड और इथन हंट एक साथ काम करें। मेरी दिली तमन्ना है कि मैं दोनों को एक साथ काम करते हुए देखूं।
दोनों ही एक्शन जासूस किरदार निभाते हैं। दोनों की ही फिल्मों को देखने वालों का अलग समूह है। यदि ये दोनों किरदार एक साथ आएं तो वाकई यह बड़ी उपलब्धि होगी।