Advertisement

शाहिद की शादी में मौजां

कल शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे। मीरा जहां आज होने वाले संगीत समारोह की तैयारी में व्यस्त हैं वहीं शाहिद अपनी बैचलर पार्टी में मस्त हैं। यह पार्टी कहां हो रही है यह तो किसी को नहीं मालूम लेकिन खबर है कि शाहिद के बेहद करीबी दोस्त उनकी बैचलर पार्टी में शामिल हुए हैं।
शाहिद की शादी में मौजां

विवाह फिल्म में काम करने वाले शाहिद कपूर का विवाह कर होने जा रहा है। आज संगीत की धूम रहेगी और कल वह दुलहनिया मीरा राजपूत को लकर माया नगरी मुंबई चले जाएंगे। शादी के लिए शाहिद का परिवार गुडगांव पहुंच चुका है। सभी की निगाहें आज रात गुड़गांव में होने वाले संगीत पर टिकी हैं।  

 

सुनने में आया है कि मीरा के घरवालों ने संगीत को यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। खूब मस्ती वाले गानों का चयन किया गया है। शाहिद पर फिल्माए गाने भी इसमें शामिल किए गए हैं। मौजां ही मौजां के अलावा साड़ी के फॉल सा की काफी डिमांड रहने वाली है। सभी को बेसब्री से इंतजार है कि शाहिद मीरा के साथ किस गाने पर नाचेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad