Advertisement

शशि कपूर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को छठे जागरण अवॉर्ड के दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
शशि कपूर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

दीवार, नमक हलाल, सत्यम शिवम सुंदरम और सुहाग जैसी सफल फिल्मों में काम करने वाले, शशि कपूर को दादा साहब फालके पुरस्कार के जागरण फिल्म समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। शशि कपूर ने हिंदी के अलावा द हाउसहोल्डर, शेक्सपियर वाला और मुहाफिज जैसी अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने अभिनय किया है।

जागरण फिल्म समारोह के रणनीतिक सलाहकार मनोज श्रीवास्तव ने कहा हम लोग इस बात को लेकर खुश हैं कि इस साल शशि कपूर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने अभिनेता और निर्माता के रूप में अपने व्यापक योगदान से सिनेमाई माध्यम को समृद्ध किया है और अच्छे सिनेमा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है कि उन्होंने इस पुरस्कार को प्राप्त करने की सहमति दी है। छठा जागरण फिल्म समारोह 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अंधेरी के फन सिनेमा में आयोजित किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad