Advertisement

शिवसेना बोली, सलमान के बयान पर क्‍यों चुप है पूरा फिल्म जगत

शिवसेना ने सलमान खान के बलात्कार संबंधी बयान पर उनकी कड़ी आलोचना करते हुए निर्देशकों से अपील की कि वे महिलाओं का सम्मान करते हुए बाॅलीवुड सुपरस्टार का तब तक बहिष्कार करें, जब तक कि वह अपने इस बयान के लिए बेशर्त माफी नहीं मांग लेते हैं। शिवसेना ने कहा कि इस बयान पर पूरा फिल्म जगत भी चुप है, जो उन मामलों पर भी बढ़ चढ़ कर अपने विचार रखता है, जिनसे उसका कोई लेना देना नहीं होता।
शिवसेना बोली, सलमान के बयान पर क्‍यों चुप है पूरा फिल्म जगत

शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने पीटीआई भाषा से कहा, मैंने सलमान खान से अधिक बेशर्म कोई सिलेब्रिटी नहीं देखा। शुरूआत से ही उनका विनाशकारी स्वभाव रहा है। वह विलुप्तप्राय जीवों को मारते हैं, फुटपाथ पर लोगों की हत्या करते हैं और अब यह बयान। विडम्बना यह है कि लोग अब भी उन्हें नायक मानते हैं।

गौरतलब है कि सलमान ने कहा था कि फिल्म सुल्तान के एक दृश्य की शूटिंग के बाद उन्हें बलात्कार का शिकार बनी महिला की तरह महसूस हो रहा था। यह बयान देकर सलमान विवादों में घिर गए हैं और लोग मांग कर रहे हैं कि वह इस बयान पर माफी मांगें। मनीषा ने कहा कि यह शर्म की बात है कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी गलती स्वीकार नहीं कर सकता और उसके 80 साल के पिता को उसके बचाव में आगे आना पड़ रहा है। सलमान के पिता सलीन खान ने हालांकि टवीटर पर सलमान के बयान को लेकर माफी मांग ली है। लेकिन शिवसेना का मानना है कि इस मसलेे पर सलमान को अपने किए पर पछतावा करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad