Advertisement

फैन ने अर्जुन से पूछा, आप रहें हैं कभी हाफ बॉयफ्रेंड

वैसे तो हाफ गर्लफ्रेंड फुल गर्लफ्रेंड में बदलेगी या नहीं यह तो 19 मई को ही पता चलेगा लेकिन इस अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर से इस फिल्म के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं। उत्सुकता का आलम यह है कि यूसी न्यूज ने जब हाफ गर्लफ्रेंड की टीम को ऑनलाइन बातचीत के लिए बुलाया तो यूजर के सवालों का अंत नहीं था।
फैन ने अर्जुन से पूछा, आप रहें हैं कभी हाफ बॉयफ्रेंड

चेतन भगत ने लड़कियों को नया शिगूफा दिया, हाफ गर्लफ्रेंड। दोस्त से ज्यादा गर्लफ्रेंड से कम। लड़के फिर भी कहां मानने वाले हैं। उन्हें तो हाफ जैसी बातें समझ कहां आती हैं। मोहित सूरी ने चेतन भगत के उपन्यास पर फिल्म बनाई है और अब 19 मई को देखना यह है कि दर्शकों का सपोर्ट इसे फुल मिलता है या नहीं। 

फिल्म से पहले ही सवाल इतने थे कि अर्जुन, श्रद्धा और चेतन ने एक घंटे तक अपने प्रशंसकों को ऑनलाइन चैट पर खूब सारे सवालों के उससे भी ज्यादा जवाब दिए। फिल्म की कहानी से लेकर अर्जुन कपूर कभी किसी के हाफ बॉयफ्रेंड रहे हैं क्या। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad