दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के कोरोना संक्रमित होने के बाद अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराये जाने के बाद लाइफ सपोर्याट पर रखा गया है। एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। शुरूआत में उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत में सुधार हो रहा था, मगर शुक्रवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अस्पताल के मअनुसार डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थय पर नजर बनाए हुए हैं।
इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बना फैन्स को चिंता ना करने के लिए कहा था। वीडियो में एसपी ने कहा था कि दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था। मुझे थोड़ा कफ भी था। मगर बतौर सिंगर ये सामान्य बात होती है। मुझे थोड़ा बुखार भी था। मैंने सोचा अस्पताल में जाकर जांच करवा लूं। वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं। अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, मगर मैंने अस्पातल में भर्ती होने का निर्णय लिया। मेरा परिवार मेरी काफी चिंता कर रहा था।
गौरतलब है कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने हाल ही में कोरोना वायरस पर भी एक गाना बनाया था। उन्होंने अपने गाने के माध्यम से सभी के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया था। उनका वो गाना खूब पसंद किया गया था।