आने वाली फिल्म दंगल के लिए आमिर खान कुछ हट कर चाहे हैं। सो उन्होंने तय किया कि उनकी कुश्ती वाला सीन बिलकुल वास्तविक लगना चाहिए इसलिए कोई वास्तविक खिलाड़ी हो तो मजा आए। इसके लिए संग्राम सिंह को याद किया गया। संग्राम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और टीवी से भी उनका गहरा नाता है।
नच बलिए 7 में वह न सिर्फ दिखाई दिए थे बल्कि उन्होंने सबका दिल भी जीत लिया था। लेकिन उन्होंने आमिर खान का ऑफर सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया कि उन्हें उस दृश्य में आमिर से हार जाना था। संग्राम ने कहा, चूंकि आमिर हीरो हैं इसलिए फाइट में जीतते वही सो मैंने कर दिया।
संग्राम का कहना है कि वह राष्ट्रीय स्तर के एथलीट हैं और बहुत से युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं। ऐसे में वह सिर्फ आमिर खान के साथ फिल्म करने के लिए अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। कुश्ती उनकी रोजी रोटी है और वह सिर्फ किसी से इसलिए हार जाएं कि वह बड़ा अभिनेता है और उन्हें चंद सेकंड के लिए बड़े परदे पर उनके साथ जगह मिल जाएगी।