खूबसूरत पाकिस्तानी बाला सोमी अली जब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने आईं थी, तब अपनी अदाकारी से ज्यादा सलमान खान की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानी जाती थी। दोनों एक दोस्त के यहां मिले और आठ साल सोमी अली सलमान खान की करीबी दोस्त रहीं। बाद में अफवाह उड़ी कि उन्हें सलमान खान का बहुत ज्यादा ‘पीना’ और गुस्सा पसंद नहीं था सो वह सन 1999 में फ्लोरिडा लौट गईं।
बस वह लौटी और बात खत्म हो गई। फिर गाहे-बगाहे जब सल्लू मियां की गर्लफ्रेंड का लेखा-जोखा निकलता था तो गिनती के लिए उनका नाम भी आ ही जाता था। लेकिन जितना आसान उन्हें बॉलीवुड में आंका गया उतनी आसान वह थी नहीं। फ्लोरिडा पहुंच कर उन्होंने एक संगठन बनाया, ‘नो मोर टीयर्स’ (एऩएमटी)। यह संगठन उन महिलाओं की मदद के लिए था जो दुष्कर्म का शिकार हुईं थीं।
मिड डे को दिए गए अपने एक साक्षात्कार में सोमी ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह भी दुष्कर्म का शिकार हुईं थीं जब वह सिर्फ पांच साल की थीं। उन्होंने बताया, ‘मेरे साथ दुष्कर्म हुआ जो घर के ही नौकर ने किया था। तब मैं सिर्फ पांच साल की थी। अमेरिका में जब मुझे स्कूलों और विश्वविद्यालयों में वक्ता के तौर पर बुलाया जाता है, मैं छात्रों के साथ अपने निजी अनुभव साझा करती हूं। मेरा विश्वास है कि निजी अनुभव साझा करने से वे बोलने के लिए प्रेरित हो सकेंगे और पीड़ित होने में शर्म महसूस नहीं करेंगे।’
सोमी अली के इस संगठन की इस साल आठवीं वर्षगांठ थी। सलमान खान से रिश्ते के बारे में वह ज्यादा बात नहीं करतीं। लेकिन वह इतना साफ कर देना चाहती हैं कि जो लोग अफवाह उड़ाते हैं कि सलमान ने उनके सिर पर कोला की बॉटल तोड़ दी थी, वह गलत है। सोमी कहती हैं, ‘यदि ऐसा हुआ होता तो मेरे सिर से बहुत खून बहता और मुझे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ता। बस वह खुश नहीं था क्योंकि मैंने पहले कभी शराब नहीं पी थी और पहली बार पी रही थी। चिढ़ में उसने अपना ड्रिंक टेबल पर गिरा दिया था।