Advertisement

आखिरी समय में फिल्म 'मणिकर्णिका' से अलग हुए सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले काफी समय से वह अपनी जिस फिल्म...
आखिरी समय में फिल्म 'मणिकर्णिका' से अलग हुए सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले काफी समय से वह अपनी जिस फिल्म मणिकर्णिका को लेकर सुर्खियों में हैं, उसके निर्देशन में उनकी दखलअंदाजी को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला फिल्म के अभिनेता सोनू सूद से जुड़ा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोनू सूद और कंगना के रिश्ते काफी समय से सामान्य नहीं थे और इसको लेकर दोनों के बीच खटास इस कदर बढ़ गई कि सोनू ने आखिरी समय पर फिल्म मणिकर्णिका  को छोड़ने का फैसला कर लिया और अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब फिल्म के सेट से क्लैपबोर्ड वाली तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें निर्देशक की जगह कंगना रनौत का नाम लिखा हुआ था। हालांकि इस पर कंगना रनौत की टीम ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि कंगना फिल्म का केवल पैचवर्क निर्देशित कर रही हैं। मगर इसके कुछ समय बाद ही यह चौकाने वाली खबर सामने आ गई कि सोनू सूद ने फिल्म को आखिरी समय पर छोड़ने का फैसला लिया है। कहा यह भी जा रहा है, क्योंकि कंगना ने इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाल लिया है इसलिए सोनू ने फिल्म को छोड़ आखिरी समय में छोड़ दिया। वहीं खबर यह भी है कि कंगना अपनी फिल्म से सोनू सूद का किरदार काटना चाहती थीं। इस कारण कंगना और सोनू दोनों के बीच काफी गर्मा-गर्मी भी हुई और इसके बाद ही सोनू इस फिल्म से अलग हो गए। हालांकि अभी खुल कर इस खबर पर दोनों ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad