अभिनेता सोनू सूद आजकल हवाई जहाज पर छाए हुए हैं। असल में मामला ये है कि पंजाब के मोगा से मुंबई आ रही फ्लाइट पर स्पाइसजेट ने सोनू सूद को सम्मान देने के लिए प्लेन की बॉडी पर सोनू सूद की तस्वीर लगा दी थी और उस पर लिखा था सोनू को सलाम।
असल में जिस तरह से लॉक डाउन में सोनू सूद ने प्रवासी श्रमिकों की मदद की थी उसके सम्मान में स्पाइसजेट ने यह खास सम्मान ने दिया है। इस सम्मान के बाद सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है धन्यवाद मैं बिना टिकट लिए ही स्पाइसजेट की खास उड़ान से मोगा से मुंबई पहुंच गया। मैं अपने मां बाप को बहुत मिस कर रहा हूं और एक बार फिर से इस ख़ास सम्मान के लिए स्पाइसजेट को धन्यवाद।
दरअसल, स्टाइस जेट ने सोनू सूद को सम्मानित करने के लिए अपने बोइंग 737 विमान पर अभिनेता की एक तस्वीर लगाई और उस पर लिखा, 'मसीहा सोनू सूद को सलाम।' इस सम्मान को देखकर जहां एक तरफ लोग खुश होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद ने भी कंपनी का आभार जताया है।