हॉट सेक्सी अवतार में सनी एक बार फिर दर्शकों के सामने हाजिर हैं। बॉलीवुड में उनकी अब अलग जगह बन चुकी है। इस बार वह वन नाइट स्टैंड फिल्म में आ रही हैं। हॉट सीन्स से भरपूर इस फिल्म में रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
हालांकि रति नहीं चाहती थीं कि उनका लाडला सनी लियोनी के साथ पहली फिल्म करे। वैस वह मानती हैं कि सनी प्रतिभाशाली है और जितने कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाई वह काबिले तारीफ है। लेकिन उनकी छवि एक खास तरह की है और वह तनुज को उससे दूर रखना चाहती थीं। जैस्मीन डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कंपनी ने किया है।