Advertisement

अरसे बाद स्वरूप संपत परदे पर

लंबा वक्त बीत गया है जब रंगकर्मी और गुजराती फिल्मों का जाना-पहचाना नाम स्वरूप संपत परदे पर आई थीं। यह जो है धारावाहिक की संपत लंबे अर्से बाद हिंदी फिल्मी परदे पर नजर आएंगी।
अरसे बाद स्वरूप संपत परदे पर

आर बाल्की की आने वाली फिल्म का एंड की चर्चा में है। करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ-साथ जिस कलाकार की भूमिका की चर्चा है उनमें स्वरूप संपत भी हैं।

स्वरूप संपत ने इस फिल्म में प्रोग्रेसिव मां की भूमिका निभाई है जो अपनी बेटी को ऊंचे पद पर पहुंचाती है। इस फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर वह थोड़ी असमंजस में थीं और अपने नेता-अभिनेता पति परेश रावल को फिल्म का ट्रेलर दिखाने को लेकर शुरू में डरी हुई थीं।

इस फिल्म में अर्जुन घरेलू हरबैंड की भूमिका निभा रहे हैं। करीना एक निजी कंपनी में ऊंचे ओहदे पर काम करने वाली महिला की भूमिका में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad