आर बाल्की की आने वाली फिल्म का एंड की चर्चा में है। करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ-साथ जिस कलाकार की भूमिका की चर्चा है उनमें स्वरूप संपत भी हैं।
स्वरूप संपत ने इस फिल्म में प्रोग्रेसिव मां की भूमिका निभाई है जो अपनी बेटी को ऊंचे पद पर पहुंचाती है। इस फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर वह थोड़ी असमंजस में थीं और अपने नेता-अभिनेता पति परेश रावल को फिल्म का ट्रेलर दिखाने को लेकर शुरू में डरी हुई थीं।
इस फिल्म में अर्जुन घरेलू हरबैंड की भूमिका निभा रहे हैं। करीना एक निजी कंपनी में ऊंचे ओहदे पर काम करने वाली महिला की भूमिका में हैं।