Advertisement

तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' हुई रिलीज

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म "बबली बाउंसर" रिलीज हो गई है।...
तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर'  हुई  रिलीज

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म "बबली बाउंसर" रिलीज हो गई है। फिल्म 23 सितंबर सन 2022 को डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। फिल्म को हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया।इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेत्री तमन्ना भाटिया निभा रही हैं। 

 

 

फिल्म में तमन्ना भाटिया एक महिला बाउंसर की भूमिका निभा रही हैं।कॉमेडी और एक्शन से भरे किरदार में तमन्ना भाटिया का एक नया रूप देखने को मिलने जा रहा है। फिल्म को जंगली पिक्चर्स और स्टार स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

 

 

फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ सौरभ शुक्ला, साहिल वैद और अभिषेक बजाज मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। फिल्म के गीत तनिष्क बागची, शब्बीर अहमद, मानस्वी मोहटा ने लिखे हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad