वर्ष 2016 में श्रेष्ठ टीवी निर्माता का दादा साहेब फाल्के सम्मान हासिल करने वाले मोदी ने संवाददाताओं से कहा, मेरे परिवार जैसी मेरी टीम ने पिछले आठ सालों में हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लगातार 1900 एपीसोड बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अवसर पर मोदी के साथ धारावाहिक के कलाकार मुनमुन दत्ता (बबीता) और तनुज महाशब्दे (मि.अयर) भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा, मेरी जानकारी में इससे पहले किसी धारावाहिक के इतने एपीसोड लगातार नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि पहले धारावाहिक के निर्माण में जो टीम थी, वही टीम अब भी काम कर रही है और यह टीम मेरे परिवार जैसी है। उन्होंने कहा कि धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शुरू होने से अब तक हमारी टीम के किसी भी कलाकार ने साथ नहीं छोड़ा है। एक परिवार की तरह हम टीम के सदस्यों का जन्मदिन सेट पर ही मनाते हैं। उन्होंने कहा कि धारावाहिक की तरह ही सेट पर भी हम सभी कलाकार हंसी मजाक करते हैं।
इस हास्य धारावाहिक में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन ने कहा कि हमारी टीम एकजुट है क्योंकि इसमें हर व्यक्ति अहम है। एक सवाल के जवाब में धारावाहिक में मि. अयर का किरदार निभाने वाले तनुज ने कहा कि पंडित होने के नाते उन्हें धोती पहनना आती थी, इसलिए इस धारावाहिक के दक्षिण भारतीय किरदार में लुंगी बांधने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।