तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभक्ति और देशद्रोह की बहस को सामने लाएगी। गुरुवार को इसका प्रोमो संसद में लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म के निर्माता गुरदीप सिंह सिप्पल हैं जो उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विशेष कार्य अधिकारी हैं।
तीन अफसरों कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जनरल शाह नवाज खान के मशहूर कोर्ट मार्शल पर आधारित यह फिल्म उस दौर को याद कर आज के दौर में चल रही बहस पर भी रोशनी डालती है। यह ट्रायल दिल्ली के लाल किले में किया गया था इसलिए यह केस रेड फोर्ट ट्रायल के नाम से दर्ज है। उस वक्त के नामी वकील सर तेज बहादुर सप्रू ने उनका केस लड़ा था। फिल्म में कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह की मुख्य भूमिका है। राज्यसभा टीवी की यह पेशकश 28 जुलाई पूरे भारत भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।