तेलुगू फिल्मों में बहुत सी बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपना भाग्य आजमाने जाती हैं। नई खेप में टिस्का चोपड़ा हैं जो ब्रूस ली से तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत करने जा रही हैं।
तारे जमीं पर में अपनी यादगार भूमिका के लिए जानी जाने वाली टिस्का ने ट्विटर पर राम चरण तेज के साथ अपनी एक सेल्फी भी साझा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, यहां सबसे ज्यादा पूछी जाने वाली सेल्फी राम चरण तेज के साथ।
फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी टिस्का ने भाषा सीखने में मदद करने के लिए फिल्म यूनिट के सदस्यों को धन्यवाद दिया। टिस्का सनी देओल के साथ घायल वंस अगेन में भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 1990 में आई सुपरहिट फिल्म घायल का सीक्वल है। उम्मीद है दक्षिण भारत टिस्का के अभिनय की रेल को फिर पटरी पर ला दे।