दरअसल, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और भूमि पेडेणकर स्टारर फिल्म टॉयलेट: एक प्रेमकथा जब से फ्लोर पर गई है, तब से किसी ने किसी वजह से चर्चा में है। दर्शक भी इस फिल्म के प्रति रुचि दिखा रहे हैं। हर किसी को इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों ही अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा कर दी थी की फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया जाएगा। रविवार को जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, वैसे ही हर किसी को अंदाजा हो गया कि इस फिल्म की कहानी किस तरह की होगी।
अक्षय कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया साइड से यह ट्रेलर पोस्ट किया है और इस ट्रेलर के साथ उन्होंने लिखा है, एक प्यार जो बदल गया क्रांति में। पेश है टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ट्रेलर! फिल्म के ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ शौचालय बनाने की बात हो रही हैं और इस लिए यह ट्रेलर बहुत अलग लग रहा है। अक्षय कुमार और भूमि की जोड़ी बड़ी ही कमाल की लग रही है।
Here is my humble contribution towards a Swachh Bharat. @narendramodi #ToiletEkPremKathaTrailer @ToiletTheFilm - https://t.co/6XAnZgBTEa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 12 June 2017
गौरतलब है कि फिल्म पूरी तरह स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। पिछले दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। और तो और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को भी फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे टैक्स फ्री करने तक की मांग कर डाली। यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।