सूई धागा को लेकर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा बहुत मेहनत कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी किसी न किसी बात को दोनों समय-समय पर ट्विटर पर शेयर करते रहे हैं। पिछले दिनों दोनों ने एक साथ डायलॉग याद करते हुए फोटो शेयर किया था।
सूई धागा-मेड इन इंडिया फिल्म में वरुण धवन मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं। अनुष्का का गेटअप बिलकुल पारंपरिक अंदाज लिए हुए है। सिंथेटिक साड़ी में मांग में सिंदूर भरे हुए अनुष्का और बिलकुल अलग नजर आ रही हैं।
EXCLUSIVE
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2018
मौजी और ममता से मिलिए २८ सितम्बर को| #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @AnushkaSharma #madeinindia pic.twitter.com/r5b10P7T06
यह फिल्म सितंबर के आखरी सप्ताह में आने की उम्मीद है। वरुण और अनुष्का छोटे शहर के ऐसे दंपत्ती बने हैं जो अपने छोटे से काम में खुश हैं। उनके देसी अंदाज को देख कर ही लग रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड की उन फिल्मों की कतार में लग गई है जिसमें छोटे शहर और साधारण लोग परदे पर आ रहे हैं।